GT vs SRH Live Score IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन बनाने थे। राशिद ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाकर गुजरात को रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ गुजरात के 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए हैं। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाकर ये मैच जीता।
गुजरात के लिए शुभमन गिल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांड्या 10 रन बनाकर आउट हुए। साहा 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उमरान मलिक ने 5 विकेट चटकाए हैं।
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई सनराइजर्स के लिये अभिषेक ने 42 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाये । वहीं मार्कराम ने 40 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। गुजरात के लिये मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिये। Sunrisers Hyderabad की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि राहुल त्रिपाठी 10 गेंद में 16 रन पर आउट हुए। अभिषेक 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पूरन 3 रन बना सके। मार्करम 56 रन बनाकर कैच आउट हुए। सुंदर 3 पर रन आउट हुए।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने 8 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि हैदराबाद की टीम 8 में से अपने 5 मैच जीते हैं और तालिका में तीसरे स्थान पर है।
GT vs SRH ipl 2022 match live score- आखिरी ओवर का रोमांच
गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए। हैदराबाद की ओर से आखिरी ओवर मार्को येनसेन करने आए और पहली ही गेंद पर तेवतिया ने छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद पर एक रन मिला। राशिद ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का लगाकर मैच को और करीब पहुंचा दिया। चौथी गेंद पर राशिद रन नहीं बना सके और पांचवीं गेंद पर उन्होंने फिर बल्ला घूमाया और छक्का बटोरा। आखिरी गेंद पर राशिद ने छक्का लगाकर मैच गुजरात की छोली में डाल दिया।
IPL 2022 live score GT vs SRH- आखिरी ओवर में चाहिए 22 रन
गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए। तेवतिया और राशिद क्रीज पर मौजूद हैं। गुजरात के 5 विकेट गिर चुके हैं।
IPL 2022, GT vs SRH Live Score- गुजरात को 18 गेंद में चाहिए 47 रन
गुजरात टाइटंस को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 47 रन बनाने हैं। क्रीज पर राशिद खान और तेवतिया मौजूद हैं।
SRH vs GT ipl 2022 live score- उमरान मलिक को मिला पांचवां विकेट
उमरान मलिक ने अभिनव मनोहर को बोल्ड आउट करके गुजरात को पांचवां झटका दिया। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपना पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया। गुजरात को जीत के लिए 22 गेंद में 49 रन चाहिए।
GT vs SRH IPL 2022 Live Updates- उमरान मलिक को मिला चौथा विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। मिलर को बोल्ड आउट करके चौथा विकेट लिया।
Gujarat Titans vs Sunrise Hyderabad live score- गुजरात का स्कोर 135/3 (15)
गुजरात टाइटंस ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। टीम को यहां से जीत के लिए 30 गेंदों में 61 रन बनाने हैं। क्रीज पर मिलर और तेवतिया मौजूद हैं।
Gujarat Titans vs Sunrise Hyderabad live score- साहा हुए आउट
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 38 गेंद में 68 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उमरान मलिक ने उन्हें बोल्ड आउट किया। मलिक ने पारी में अपना तीसरा विकेट झटका।
GT vs SRH cricket score live- गुजरात को 48 गेंद में चाहिए 87 रन
गुजरात टाइटंस को 48 गेंद में 87 रन चाहिए। मार्को येनसेन काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने तीन ओवर में ही 38 रन खर्च कर दिए हैं। साहा 62 और मिलर ने 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH vs GT live cricket score- साहा ने लगाई फिफ्टी
साहा ने 29 गेंदों में पचास रन बना दिए हैं। साहा ने टीम के एक छोर को संभालकर रखा है। साहा के साथ मिलकर इस समय क्रीज पर हैं।
IPL 2022, GT vs SRH LIVE Cricket Score- हार्दिक पांड्या हुए आउट
कप्तान हार्दिक पांड्या 6 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उमरान मलिक ने उन्हें कैच आउट करवाया। गुजरात का ये दूसरा विकेट गिरा है।
Live Cricket Score GT vs SRH- हार्दिक के कंधे पर लगी गेंद
गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे हार्दिक पांड्या का स्वागत उमरान मलिक ने बाउंसर के साथ किया। गेंद पांड्या के दाए कंधे के पास लगी, जिसके कारण वह दर्द में दिखे लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने मिड ऑफ की तरफ खूबसूरत चौका लगाया।
IPL 2022, GT vs SRH Live Score- गिल हुए आउट
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को बोल्ड आउट कर दिया है। गुजरात का पहला विकेट गिरा। गिल 24 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उऩ्होंने सिर्फ 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
IPL 2022, GT vs SRH Live Score- गुजरात ने पावरप्ले में बनाए 59 रन
गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी है। पावरप्ले के दौरान टीम ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया है और फिर तेजी से रन भी बटोरे हैं। गुजरात ने 6 ओवर में 59 रन बना लिए हैं।
GT vs SRH live score ipl 2022-
गुजरात ने 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 47 रन बना लिए हैं। साहा और गिल काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। टीम को 87 गेंदों में 142 रन चाहिए।
GT vs SRH live score 2022- गुजरात की अच्छी शुरुआत
196 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं। गिल 5 और साहा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs SRH live score 2022-यानसेन ने पहले ओवर में दिए 18 रन
सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने यानसेन के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर बाउंड्री बटोरी। अपने पिछले मैच में पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाने वाले यानसेन इस मैच में अपने पहले ओवर में महंगे साबित हुए है। उन्होंने इस ओवर में 18 रन लुटाए।
GT vs SRH live score 2022- साहा और गिल क्रीज पर
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा है। हैदराबाद की गेंदबाजी आईपीएल में हमेशा सबसे मजबूत रही है। ऐसे में हार्दिक की टीम के लिए इस टारगेट को पाना आसान नहीं होने वाला है। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए।
GT vs SRH live score 2022- हैदराबाद ने बनाए 195 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए हैं। टीम की ओर से अभिषेक ने 65 और मार्करम ने 56 रन की पारी खेली। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
GT vs SRH live score 2022- आखिरी ओवर में बने 25 रन
हैदराबाद की ओर से आखिरी ओवर में शशांक और यानेसन क्रीज पर मौजूद थे। लॉकी की पहली गेंद पर यानेसन ने छक्का लगाया। उसके बाद शशांक ने आखिरी तीन गेंदों पर लगातार छक्के लगाए। आखिरी ओवर में लॉकी ने 25 रन लुटाए।
GT vs SRH live score 2022- हैदराबाद का स्कोर 170/6 (19)
सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बना लिए हैं। मजबूत गेंदबाजी को देखते हुए हैदराबाद के लिए ये स्कोर डिफेंड करना काफी आसना हो सकता है। टीम आखिरी ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेगी।
GT vs SRH live score 2022- सुंदर हुए रन आउट
वाशिंगटन सुंदर एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 4 गेंद में तीन रन बनाए। हैदराबाद का छठवां विकेट गिरा है।
GT vs SRH live score 2022- मार्करम हुए आउट
एडन मार्करम 40 गेंद में 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। यश दयाल के ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मार्करम ने अपना विकेट गंवाया।
GT vs SRH live score 2022: मार्करम ने लगाई फिफ्टी
एडन मार्करम ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।
GT vs SRH live score 2022-शमी को मिला तीसरा विकेट
मोहम्मद शमी ने निकोलस पूरन को आउट करके मैच में अपना तीसरा विकेट झटका। पूरन 5 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद का ये चौथा विकेट गिरा है।
GT vs SRH live score 2022- अभिषेक हुए आउट
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 42 गेंद में 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके 3 छक्के लगाए। अल्जारी जोसेफ ने उन्हें बोल्ड आउट किया। हैदराबाद का ये तीसरा विकेट गिरा है।
GT vs SRH live score 2022- महंगे साबित हुए राशिद खान
गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान हैदराबाद के खिलाफ मैच में काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने अपने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 45 रन लुटाए हैं।
GT vs SRH live score 2022- हैदराबाद का स्कोर 127/2 (14)
सनराइजर्स हैदराबाद एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टीम के बल्लेबाज अभिषेक और मार्करम के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार 54 गेंद में 83 रन की साझेदारी हो चुकी है।
GT vs SRH live score 2022- अभिषेक ने लगाई फिफ्टी
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 33 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में तीनों छक्के राशिद खान के खिलाफ ही लगाए हैं।
GT vs SRH live score 2022-
अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद के लिए एक बार फिर दमदार पारी खेली है। उन्होंने मार्करम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। अभिषेक फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं।
GT vs SRH IPL 2022 Live Updates- 10 ओवर में हैदराबाद 84/2
सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। हालांकि पावरप्ले के बाद के ओवरों में गुजरात के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की है। इस वजह से हैदराबाद के बल्लेबाज ज्यादा बड़े शॉट नहीं लगा पाए हैं।
Gujarat Titans vs Sunrise Hyderabad live score- मार्करम और शर्मा ने पारी को संभाला
पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद मार्करम और अभिषेक ने पारी को संभाला है। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 28 गेंद में 37 रन की साझेदारी हो चुकी है।
GT vs SRH cricket score live- लॉकी फर्ग्यूसन ने पहले ओवर में दिए 7 रन
लॉकी फर्ग्यूसन के पहले ओवर में 7 रन बने। लॉकी के ओवर की दूसरी गेंद पर मार्करम ने चौथा लगाया था। हैदराबाद ने 8 ओवर में 66 रन बना लिए हैं।
SRH vs GT live cricket score- हैदराबाद ने बनाए 7 ओवर में 59
सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर में 2 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। पावरप्ले में टीम ने कप्तान केन विलियमसन और राहुल त्रिपाठी का विकेट गंवाया है। अभिषेक और मार्करम क्रीज पर हैं।
IPL 2022, GT vs SRH LIVE Cricket Score अभिषेक शानदार फॉर्म में
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाए हैं। हालांकि टीम ने 6 ओवर में 53 रन बटोर लिए हैं। अभिषेक 16 गेंद में 21 रन बनाकर खेल रहे है, जबकि उनका साथ देने के लिए मार्करम क्रीज पर हैं।
Live Cricket Score GT vs SRH-तीसरे ओवर में महंगे साबित हुए शमी
अपने दूसरे ओवर में केन का विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी अपने तीसरे ओवर में महंगे साबित हुए हैं। लेकिन वह आखिरी गेंद पर त्रिपाठी का विकेट झटकने में कामयाब हुए। त्रिपाठी ने 10 गेंद में 16 रन बनाए।
GT vs SRH live score ipl 2022-राशिद ने छोड़ा कैच
राशिद खान ने हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का कैच छोड़ दिया है। गुजरात के लिए ये कैच काफी महंगा पड़ सकता है। क्योंकि त्रिपाठी ने कई मैचों में टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली है। यश ने दूसरे ओवर में सिर्फ 4 रन दिए।
IPL 2022, GT vs SRH Live Score- केन विलियमसन हुए आउट
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम को पहली सफलता दिलाई। शमी ने कप्तान केन विलियमसन को बोल्ड आउट करके पवेलियन भेजा। केन विलियमसन 5 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ने 8 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया।
GT vs SRH live score 2022- अभिषेक ने लगाया पारी का पहला चौका
अभिषेक शर्मा ने यश दयाल के ओवर की चौथी गेंद पर पारी का पहला चौका लगाया। हैदराबाद की एक बार फिर अच्छी शुरुआत हुई है। दोनों खिलाड़ी काफी आराम से रन बटोर रहे हैं। पांचवीं गेंद पर भी शर्मा ने चौका लगाया था। यश के पहले ओवर में 11 रन बने।
Gujarat Titans vs Sunrise Hyderabad live match- शमी ने किया पहला ओवर
केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर हैं। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने पहला ओवर फेंका। वाइड के रूप में हैदराबाद को 10 अतिरिक्त रन मिले। हालांकि शमी ने बल्लेबाजों को थोड़ा परेशानी में डाला है। पहले ओवर में 11 रन बने। आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील भी हुई। लेकिन कप्तान पांड्या ने डीआरएस नहीं लिया।
GT vs SRH ipl 2022 match live score-
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन पारी की शुरुआत करेंगे। हैदराबाद अपनी गेंदबाजी के लिए हमेशा चर्चा में रही है। लेकिन इस सीजन ओपनिंग जोड़ी ने भी कमाल दिखाया है और कई मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के साथ-साथ जीत भी दिलाई है। पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी तो हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े थे, ऐसे में इस मैच में भी टीम इन दोनों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रही होगी।
IPL 2022 live score GT vs SRH- दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
IPL 2022, GT vs SRH Live Score- गुजरात ने जीता टॉस
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम में वाशिंगटन सुदंर की वापसी हुई है। सुचिथ को बाहर होना पड़ा है, जबकि गुजरात बिना बदलाव के खेलने उतरी है।
SRH vs GT ipl 2022 live score- पिच रिपोर्ट
पिच पर उतनी घास नहीं। पिच बहुत हार्ड है। यहां पिछले पांच मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यह ड्राई पिच है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अच्छा टारगेट देना चाहेगी। टारगेट का पीछा करने वाली टीमों को मौजूदा सीजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
GT vs SRH IPL 2022 Live Updates: संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
IPL 2022, GT vs SRH LIVE Cricket Score- स्पिन में हैदराबाद कमजोर तो गुजरात मजबूत
टीम की कमजोर कड़ी स्पिन गेंदबाजी है, जहां चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह जगदीश सुचित मोर्चा संभाल रहे है। स्पिन के मामले में गुजरात के पास अनुभवी राशिद खान है, जिन्होंने मौजूदा सत्र में ज्यादा विकेट नहीं लिए है लेकिन रन रोकने में कामयाब रहे है। तेज गेंदबाजी में फर्ग्यूसन को मोहम्मद शमी (सात मैच में 10 विकेट) का शानदार साथ मिल रहा है।
Live Cricket Score GT vs SRH- स्पिन में हैदराबाद कमजोर तो गुजरात मजबूत
टीम की कमजोर कड़ी स्पिन गेंदबाजी है, जहां चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह जगदीश सुचित मोर्चा संभाल रहे है। स्पिन के मामले में गुजरात के पास अनुभवी राशिद खान है, जिन्होंने मौजूदा सत्र में ज्यादा विकेट नहीं लिए है लेकिन रन रोकने में कामयाब रहे है। तेज गेंदबाजी में फर्ग्यूसन को मोहम्मद शमी (सात मैच में 10 विकेट) का शानदार साथ मिल रहा है।
IPL 2022, GT vs SRH Live Score- हैदराबाद के तेज गेंदबाजों से रहना होगा बचकर
हैदराबाद का तेज गेंदबाजी यूनिट काफी आक्रामक है। टीम ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को महज 68 रन पर ऑल आउट कर दिया था। टीम के चारों तेज गेंदबाज शानदार लय में है और सभी एक-दूसरे से अलग तरह की गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। दक्षिण अफ्रीका के युवा मार्को यानसेन (पांच मैच में छह विकेट) के पास उछाल के साथ गेंद को स्विंग करने की क्षमता है तो वहीं उमरान (सात मैच में 10 विकेट) के पास तेज गति है। यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन (सात मैच में 15 विकेट) और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (सात मैच में नौ विकेट) भी बेहतरीन लय में है।
तेज गेंदबाजों के बीच होगी जंग
इस मैच में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों की शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। गुजरात के लॉकी फर्ग्यूसन के 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार का जवाब हैदराबाद के युवा भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक लगभग इसी गति से देंगे।
GT vs SRH live score ipl 2022- बदला लेनी उतरेगी गुजरात टाइटंस की टीम
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस को जारी सीजन में सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हराया था और एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम हिसाब चुकता करना चाहेगी।
GT vs SRH live score 2022- टेबल में टॉप पर पहुंचने के लिए होगी टक्कर
आईपीएल 15 के 40वें मुकाबले में इस सीजन की दो दमदार टीमें आमने-सामने होंगी। तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी, जोकि टेबल में तीसरे पायदान पर है। दोनों ही टीमों इस मैच को हर हार में जीतते हुए प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचना चाहेंगी। शाम 7 बजे इस मैच का टॉस होगा।