रॉकिंग स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाने का काम किया है। फिल्म को एक ओर जहां क्रिटिक्स ने खूब सराहा है तो दूसरी ओर फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है। फिल्म में यश के साथ ही श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन ने जहां पहले ही दिन सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था तो वहीं अब भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक करीब 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले कौनसी फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं।
कौनसी 10 फिल्में हैं 300 करोड़ क्लब में शामिल
2014: पीके
2015: बजरंगी भाईजान
2016: सुल्तान
2016: दंगल
2017: टाइगर जिंदा है
2018: पद्मावत
2018: संजू
2019: वॉर
2022: केजीएफ चैप्टर 2
2017: Baahubali 2 सिर्फ 300 करोड़ नहीं बल्कि 500 करोड़ क्लब में शामिल है।
संबंधित खबरें
केजीएफ 2 का कलेक्शन
गौरतलब है कि केजीएफ 2 ने पहले ही दिन ओपनिंग कमाई से रिकॉर्ड बना लिया था। वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 11.56 करोड़ रुपये और शनिवार को 18.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यानी फिल्म का हिंदी वर्जन अभी तक कुल 298.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुका है। बता दें कि फिल्म तेजी से कमाई कर रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा। वहीं फैन्स फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए भी काफी एक्साइटिड हैं।