Amritsar East Seat Result 2022 Live: पंजाब चुनाव में अमृतसर ईस्ट सीट पर लड़ाई बेहद दिलचस्प है। यहां पर एसएडी के बिक्रम सिंह मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती दे रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से जीवन ज्योत कौर मुकाबले में हैं। यह सीट सिद्धू के लिए नाक का सवाल है। इसकी वजह यह है कि इस सीट पर सिद्धू 18 साल से जीतते आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में नवजोत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं।
बेटी का वचन भी दांव पर है
गौरतलब है पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के कमान संभालने के बाद हालात काफी मुश्किल हो गए थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के जाने के बाद सिद्धू के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है। वहीं यहां पर उनकी बेटी का वचन भी दांव पर लगा हुआ है। सिद्धू की बेटी राबिया ने चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की और चन्नी को गरीब बताए जाने पर गुस्सा जताया था। राबिया ने इतना तक कह दिया कि जब तक उनके पिता जीत नहीं जाते, वह शादी नहीं करेंगी।