इन दिनों पौराणिक टीवी शोज का खूब बोलबाला सा है। हाल ही में एण्ड टीवी की ओर से बाल शिव (Bal Shiv) नाम के एक नए शो को लॉन्च किया गया है। इस शो ने शुरुआती कुछ एपिसोड की बदौलत ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। चाइल्ड आर्टिस्ट आन तिवारी (Aan Tiwari) और मौली गांगुली (Mouli Ganguly) स्टारर इस पौराणिक शो में मां और पुत्र महासती अनुसुइया और बाल शिव के खूबसूरत रिश्ते का बखान किया गया है। 100 एपिसोड पूरे होते ही आन और मौनी समेत सिद्धार्थ अरोड़ा, शिव्या पठानिया और कपिल निर्मल ने सेट पर खूब धमाल मचाया है। बाल शिव के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं।
क्या बोले आन तिवारी और मौली गांगुली?
बाल शिव के 100 एपिसोड पूरे होने पर शिव के बचपन का रोल अदा करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट आन तिवारी की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है। आन तिवारी का कहना है, ‘हर हर महादेव…मैं बाल शिव और अपने किरदार को प्यार देने वाले सभी दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। महादेव के बाल रूप को निभाना मेरे लिए किसी सपने जैसा ही है। अब तो लोग मुझे बाल शिव कहकर ही बुलाते हैं।’ वहीं महासती अनुसुइया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मौली गांगुली ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। उनका कहना है, ‘100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं…समय कितनी जल्दी बीत जाता है। सभी के साथ काम करके मजा आता है। हम सब धीरे-धीरे एक परिवार की तरह बन चुके हैं। हमारे लिए यह बहुत बड़ा पल है। मेरा किरदार काफी अलग है। इस शो को और मेरे किरदार को प्यार देने के लिए सभी दर्शकों का तहेदिल से शुक्रिया। कामना करती हूं कि भगवान शिव अपनी कृपा हम पर बना रहें।’
यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly Party: अनुपमा एक्ट्रेस ने बर्थडे के 5 दिन बाद रखी ग्रैंड पार्टी, शिवांगी जोशी ने मारी धांसू एंट्री
संबंधित खबरें
बाकी स्टारकास्ट ने भी जाहिर की खुशी
आन और मौली की तरह ही बाल शिव की बाकी स्टारकास्ट ने भी अपनी खुशी जाहिर की। महादेव का किरदार अदा करने वाले कलाकार सिद्धार्थ अरोड़ा का कहना है, ‘महादेव के आशीर्वाद की वजह से ही हम सब यह हासिल कर पाए हैं। दर्शकों के प्यार के बिना भी यह संभव नहीं था। बाल शिव जैसे शो का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस करता हूं।’ इसी के साथ शिव्या पठानिया और कपिल निर्मल ने भी बाल शिव के 100 एपिसोड पूरे होने पर अपनी खुशी जाहिर की है। दोनों ही कलाकारों ने बाल शिव को प्यार देने के लिए दर्शकों का आभार जताया है।