Commonwealth Games 2022 Day 2 Live Updates: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन संकेत सरगर ने 55 किलो की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत को पहला मेडल जिताया। 135kg के क्लीयर जर्क के साथ संकेत ने कुल 248kg वेट उठाया, वहीं मलेशिया के अनीक ने 142kg क्लीयर जर्क के साथ 249kg वेट उटाकर गोल्ड पर कब्जा किया। वेटलिफ्टिंग के अलावा बैडमिंटन में भारत की श्रीलंका के खिलाफ जंग जारी है।
3:42 PM: मलेशिया के मोहम्मद अनीक ने 142kg उठाकर भारत के संकेत को पछाड़ दिया है। संकेत अब 135kg के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
3:35 PM: संकेत सरगर ने अपने पहले प्रयास में 135kg उठाया, मगर अगले दो प्रयासों में वह 139kg वजन उठाने में नाकामयाब रहे।