दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में शनिवार को कुछ दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग तीन इमारतों में फैल गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची।
आग की भयावहता को देखते हुए कुल 20 दमकल की गाड़िया मौके पर बुलाई गईं। कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन इमारतों के जलने के कारण माली नुकसान हुआ है।
Delhi | The fire that broke out in a few shops in Azad Market today has been brought under control with the help of 20 fire engines. The fire was spread across 3 buildings: Rajinder Atwal, Divisional Fire Officer, Delhi Fire Service pic.twitter.com/54tTcoPvyO
— ANI (@ANI) April 9, 2022
संबंधित खबरें
दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया, ‘आग तीन इमारतों में फैल चुकी थी। इस आग को बुझाने के 20 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत की जिसके बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है।’
Delhi | Fire breaks out at a factory in Anand Parvat Industrial Area, 10 fire tenders are present at the spot; 6 fire dept personnel injured in fire fighting operation rushed to BL Kapoor Hospital
— ANI (@ANI) April 9, 2022
उधर, दिल्ली के आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में भी आग लगने की खबर है। यहां मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आग बुझाने में छह दमकल कर्मी घायल हुए हैं। दमकल कर्मी उपचार के लिए बीएल कपूर अस्पताल पहुंचे हैं।