डुकाटी इंडिया (Ducati India)ने नई स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो (Ducati Scrambler 1100 Tribute Pro) को भारत में 12.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इटैलियन टू-व्हीलर ब्रांड का यह नया मॉडल 1971 में पेश किए गए पहले स्क्रैम्बलर का 50वां एनिवर्सरी एडिशन है।
नई स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो 1970 के दशक के डुकाटी लोगो और अपने रेट्रो-मॉडर्न लुक को पूरा करने के लिए जियालो ओक्रा कलर स्कीम के साथ आती है।
यह भी पढ़ें- नई BMW X4 भारत में लॉन्च, Mercedes Benz GLC को देगी टक्कर, देखें कीमत और फीचर्स
स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो में गोल हेडलाइट, शॉर्ट फ्रंट फेंडर, साइड-स्लंग ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट और वायर-स्पोक व्हील्स हैं। इसके ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में ट्विन 320mm रोटार और पीछे की तरफ सिंगल 245mm डिस्क दिए गए है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! कार, मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, अब ऐसे होगा फायदा
नई स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो में 1079cc, L-twin, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया हैं जो 7500rpm पर 86bhp की पॉवर और 4750rpm पर 88Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।