कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जड़ दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में चोट के कारण बाहर रहे हार्दिक ने कोलकाता के खिलाफ वापसी के साथ पहले टॉस के दौरान अपने फैसले से सबको चौंकाया और फिर फिफ्टी जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।
दरअसल हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले पहली टीम बनी है। इससे पहले आईपीएल के 34 मैचों में किसी भी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
IPL 2022: हार्दिक पांड्या की वापसी से गदगद हुए भारतीय दिग्गज, कहा- पांड्या सोच-समझ कर खेल रहे हैं
हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान लगातार तीन फिफ्टी लगाने वाले आईपीएल 2022 में पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और 2 छक्के लगाए। इससे पहले हार्दिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी और फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 87 रन बनाए।