गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पहला विकेट चटकाकर अपना नाम एक खास रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है। वह आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का विकेट हासिल करके अपना नाम इस लिस्ट से जोड़ा।
सबसे कम मैचों में 100 आईपीएल विकेट चटकाने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम हैं, जिन्होंने ये कारनामा सिर्फ 70 मैचों में ही कर दिया था। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार है, जिनको 82 मैच लगे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन गेंदबाज अमित मिश्रा, आशीष नेहरा और अब राशिद खान हैं। इन तीनों ने 83 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की।
आंद्रे रसेल ने किया कमाल, एक ही ओवर में 4 विकेट चटकाकर पलट दिया IPL का इतिहास
100 आईपीएल विकेट के लिए सबसे कम मैच
70 लसिथ मलिंगा
82 भुवनेश्वर
83 अमित मिश्रा / आशीष नेहरा / राशिद खान
84 युजवेंद्र चहली
86 एस नरेन