IPL 2022 के 40वें मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। IPL 2022 में यह पहली बार है जब सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) टॉस हारे हैं। विलियमसन ने इस सीजन में इससे पहले सभी सात मैचों में टॉस जीता था, जिसमें से उन्हें पहले दो मैच में उन्हें हार मिली थी जबकि अगले पांच मैचों में लगातार पांच जीत हासिल हुई है।
हार्दिक-विलियमसन में नंबर वन बनने की जंग, GT vs SRH मैच ऐसे देखें LIVE
लेकिन अब लगातार सात टॉस जीतने के बाद विलियमसन को गुजरात के खिलाफ मुकाबले में पहली बार टॉस हारना पड़ा है। गुजरात की टीम इस मुकाबले में बिना बदलाव के उतरी है। हैदराबाद की टीम में एक बदलाव हुआ है। वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है। सुचिथ को इस मैच में बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आईपीएल 2022 में हैदराबाद की टीम वानखेड़े में पहला मुकाबला खेल रही है।