आईपीएल 2022 का चौथा मुकाबला आज हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाना है। ये दोनों ही टीमें इस मुकाबले के जरिए आईपीएल में डेब्यू करेगी, ऐसे में बाकी 8 टीमों की नजरें इस टीम के परफॉर्मेंस पर रहेगी। नीलामी से पहले गुजरात ने जहां हार्दिक पांड्या के साथ शुभमन गिल और राशिद खान को रिटेन किया था, वहीं लखनऊ की रिटेन लिस्ट में केएल राहुल के साथ मार्कस स्टयॉनिस और रवि बिश्नोई थे। इसके बाद नीलामी में दोनों टीमों ने जमकर पैसा खर्च किया और अपनी एक धाकड़ टीम तैयार की। ऐसे में आज इन दोनों टीमों की परिक्षा है और देखने वाली बात यह होगी कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं।
इसके इतर फैन्स की नजरें आज के मुकाबले की फैंटसी टीम पर भी होगी। दोनों टीमों के पास कई धाकड़ खिलाड़ी हैं जो आज के मैच में सुर्खिया बटोर सकते हैं। तो आइए जानते हैं आप अपनी फैंटसी टीम में किन 11 खिलाड़ियों पर मोटा दांव लगा सकते हैं।
Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Fantasy 11
संबंधित खबरें
मैथ्यू वेड, क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, डेविड मिलर, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, राशिद खान (उप-कप्तान), लॉकी फर्ग्युसन
Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Predicted Playing XI
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, के गौतम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान
Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Pitch Report
वानखेड़े के पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों को फेवर करती हुई आई है, यहां की छोटी बाउंड्री और तेज आउट फील्ड गेंदबाजों का काम काफी कठिन कर देती है। मगर सीजन-15 का पहला मुकाबला इस मैदान पर काफी लो स्कोरिंग रहा था। सीएसके और केकेआर के बीच खेले गए उस मुकाबले में चेन्नई ने मात्र 132 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोलकाता ने 9 गेंदें शेष रहते हासिल किया था।