टेक कंपनी ऑनर (honor) ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट Honor X9 5G को अनाउंस कर दिया है। कंपनी इस फोन को 29 मई को लॉन्च करेगी। कंपनी इस फोन को सबसे पहले मलेशिया में लॉन्च करने वाली है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई जबर्दस्त फीचर ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2388 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.81 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 19.9:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में कंपनी 2जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सबसे तगड़ा ऑफर! ₹555 में मिल जाएगा 17 हजार वाला Realme 8, तगड़ा है कैमरा-फीचर्स
संबंधित खबरें
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट से लैस इस फोन में 4800mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 66 वॉट की ऑनर सुपर चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Magic UI 4.2 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: बार-बार नहीं आता ऐसा धमाकेदार ऑफर! ₹7 हजार सस्ते में खरीदें Xiaomi का प्रीमियम 5G फोन, 108MP कैमरा और 120W चार्जिंग