इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं, एक गुजरात टाइटन्स और दूसरी लखनऊ सुपर जायन्ट्स। दोनों टीमों के बीच आज मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स की ओर से कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज कर सकते हैं। डिकॉक ने मुंबई इंडियंस की ओर से और राहुल ने पंजाब किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में इन दोनों की सलामी जोड़ी पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर की नजर भी टिकी हुई है।
‘CSK ही नहीं टीम इंडिया का भी फ्यूचर सोच धोनी ने जडेजा को दी कप्तानी’
गावस्कर ने इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेमप्लान’ के दौरान कहा कि क्विंटन डिकॉक के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है। उन्होंने कहा, ‘वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे हैं और खेल के सभी फॉर्मेट को जानते हैं। वह जानते हैं कि टीम बनाना क्या होता है, क्योंकि हम अभी एक अलग टीम के बारे में बात कर रहे हैं। वह नई टीम बनाने के प्रोसेस में योगदान देने के लिए बहुत एक्साइटेड होंगे। राहुल और डिकॉक का दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन एक धमाकेदार सलामी जोड़ी बनाता है। वे टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं।’
सैमसन ने बताया क्यों राजस्थान रॉयल्स 13 साल बाद जीत सकता है IPL खिताब
गावस्कर ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान राहुल के बारे में कहा, ‘जब वह पंजाब किंग्स के कप्तान थे, तो वे परेशान लग रहे थे। शायद उन्हें वह प्लेइंग इलेवन नहीं मिल रही थी जो वह चाहते थे। नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायन्ट्स उनके लिए एक अलग चुनौती होने जा रही है और अगर वह पिछले सीजन की तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं और टीम को नॉकआउट चरण में ले जा सकते हैं, तो यह उनके क्रिकेट करियर के लिए एक बड़ा कदम होगा।’