भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय मोहाली में हैं, क्योंकि टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 मार्च से श्रीलंका से भिड़ना है, लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा के तीन ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जो उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मंगलवार की शाम को किए गए हैं। रोहित शर्मा के ट्विटर अकाउंट से किए गए ये ट्वीट काफी विचित्र हैं और ऐसा लग रहा है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पहला ट्वीट मंगलवार एक मार्च की सुबह 11 बजे किया गया है, जबकि दूसरा ट्वीट करीब दो बजे किया गया है। वहीं, तीसरा ट्वीट, जिसमें लिखा है, “क्या क्रिकेट की गेंद खाने योग्य है, क्या ये सही है?”, उसे 4 बजे किया गया है। ट्वीट की ये सीरीज संकेत दे रही है कि शायद उनका अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।
I love coin tosses…especially when they end up in my belly!
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 1, 2022
Bzz….! Did you know? Buzzing beehives make for great boxing bags!
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 1, 2022
Cricket balls are edible…right?
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 1, 2022
रोहित शर्मा के ट्विटर अकाउंट हैक होने की बात इसलिए भी लगती है, क्योंकि उनके ट्वीट के नीचे लिखा आ रहा है, ट्वीट डेक (Tweet Deck)। इस डोमेन को वो लोग यूज करते हैं, जो मल्टीपल अकाउंट यूजर होते हैं। हालांकि, रोहित शर्मा शायद ही ऐसा करते हों। अक्सर उनके ट्वीट आईफोन से किए गए होते हैं, क्योंकि हर ट्वीट के नीचे लिखा होता है, ट्विटर फॉर आईफोन(Twitter for iPhone)। हालांकि, इसके पीछे कोई प्रमोशन स्ट्रेटजी भी हो सकती है, क्योंकि अक्सर क्रिकेटर ऐसा करते रहते हैं।