India vs Sri Lanka 2nd Test at M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru: भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दूधिया रौशनी में पिंक बॉल से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम से कुलदीप यादव को रिलीज किया गया, जबकि अक्षर पटेल टीम से जुड़े हैं। डे-नाइट टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि कुलदीप को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है, बल्कि बायो-बबल से ब्रेक दिया गया है।
मोहाली में ठोका पचासा, DAY-NIGHT टेस्ट से आउट हो सकता है यह श्रीलंकाई
कुलदीप यादव पिछले दो साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल फरवरी में खेला था। बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, ‘हमने उन्हें टीम से बाहर नहीं किया है, वह लंबे समय से बायो-बबल में थे, उन्हें टीम से रिलीज किया गया है। बायो-बबल में रहना आसान नहीं होता है, खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ भी एक अहम मुद्दा है।’
बेंगलुरु टेस्ट की प्लेइंग XI को लेकर जानें क्या बोले वसीम जाफर
बुमराह ने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए कहा, ‘अक्षर जब भी खेलते हैं, उनके आने से टीम को फायदा मिला है। वह हर डिपार्टमेंट में अहम योगदान देते हैं। वह चोटिल थे, लेकिन फिट होते ही टीम में उनकी वापसी हुई है। हम टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बात करेंगे, लेकिन हां उनकी उपस्थिति काफी अहम है।’