टेलीकॉम कंपनियां अलग-अलग कीमत वाले कई पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है। यूजर्स इंडिविजुअल (एक सदस्य के लिए) और फैमिली प्लान (1 से ज्यादा यूजर्स) में से अपनी किसी को भी सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप पर्याप्त बेनिफिट्स वाले एक मिड रेंज पोस्टपेड प्लान को ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं। यहां हमने जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के वैल्यू फॉर मनी पोस्टपेड प्लान के बारे में बताया है।
एयरटेल का ₹999 वाला फैमिली इंफिनिटी प्लान
एयरटेल के पास एक ₹999 वाला फैमिली इंफिनिटी प्लान है, जिसमें आपको हर महीने 150 जीबी डेटा दिया जाता है। खास बात है कि यूजर्स को 200 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। खास बात है कि इसमें आपको एक रेगुलर सिम कार्ड और 2 अतिरिक्त सिम (सिर्फ वॉइस कॉलिंग के साथ) फैमिली मेंबर्स के लिए दिए जाते हैं। जिसमें वॉइस कॉल की फैसिलिटी दी जाती है।
यह भी पढ़ें: कमाल हो गया! सस्ते में iPhone 13 खरीदने की ट्रिक, ना बैंक ऑफर चाहिए ना एक्सचेंज ऑफर
संबंधित खबरें
जियो का ₹799 वाला पोस्टपेड प्लान
जियो के ₹799 वाले प्लान के साथ दो अतिरिक्त सिम कार्ड दिए जाते हैं। इस प्लान में टोटल 150 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके साथ ही 200 जीबी डेटा रोलओवर की भी सुविधा है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS में दिए जाते हैं। इसके साथ ही आपको नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप मिलती है।
यह भी पढ़ें: गजब! 15 मिनट में 50% चार्ज होगा Poco का नया फोन, कीमत आपकी उम्मीद से कम
Vi का ₹699 वाला प्लान
Vodafone-idea का एक वैल्यू फॉर मनी पोस्टपेड प्लान ₹699 का है। यह सिंगल यूजर और फैमिली यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। ₹699 वाले फैमिली प्लान में आपको 80 जीबी डेटा दिया जाता है और इसका इस्तेमाल दो लोग कर सकते हैं। इसमें 40GB प्राइमरी और 40GB सेकेंडरी यूजर्स के लिए होगा। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3000 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। आप 200GB डेटा को रोल ओवर भी कर सकते हैं।