राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में तूफान मचाया हुआ है। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के 44वें लीग मैच में बटलर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। जोस बटलर आईपीएल के 15वें सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन इसी मैच में उन्होंने आईपीएल 2022 की सबसे धीमा अर्धशतक भी बनाया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा लगा कि वे रन बनाने के लिए तरस रहे थे।
आईपीएल 2022 के अपने 9वें मैच में जोस बटलर ने वैसे तो 52 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली, लेकिन अर्धशतक उन्होंने 48 गेंदों में पूरा किया। आईपीएल 2022 में इससे कम गेंदों में किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा है। बटलर से पहले इस सीजन में सबसे ज्यादा गेंदों में अर्धशतक जड़ने का शर्मनाक रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 45 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वहीं, अगर जोस बटलर की बात करें तो वे आईपीएल 2022 में 9 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 566 रन बनाने में सफल रहे हैं। बटलर के सिर पर आईपीएल के 15वें सीजन की ऑरेंज कैप सजी हुई है। हालांकि, बटलर की इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इस सीजन में बटलर का बल्ला राजस्थान के लिए जमकर रन उगल रहा है और वे लगातार टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेल रहे हैं।