महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो में आने और यहां से करोड़ों रुपये जितने का सपना हर कोई देखता है। अगर आप भी हॉट सीट पर बैठना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शो के लिए सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा है और आज बिग बी ने तीसरा सवाल पूछा है। अमिताभ बच्चन का तीसरा सवाल ब्यूटी क्वीन से जुड़ा है और आप भी इसका जवाब जरूर जानते होंगे।
क्या है तीसरा सवाल?
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के 14वें सीजन के लिए तीसरा सवाल ब्यूटी क्वीन से जुड़ा पूछा है। सवाल कुछ इस तरह से है- इस भारतीय ब्यूटी क्वीन को पहचानें? सवाल को पूछते हुए चार फोटो दिखाई गई, जिसमें ऑप्शन दिए गए-
संबंधित खबरें
A. मानुषी छिल्लर
B. हरनाज संधू
C. श्री सैनी
D. वर्तिका सिंह
क्या है सही जवाब?
इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन (बी) यानी हरनाज कौर संधू। अगर आपको इसका जवाब देना है को सोनी लिव ऐप के जरिए आप दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट-फराह खान की वीडियो कॉल पर फैंस ने शादी को लेकर कह डाली ये बात, शरमा गईं एक्ट्रेस
एसएमएस के जरिए भी दे सकते हैं जवाब
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप एसएमएस के जरिए भी केबीसी के सवालों का जवाब दे सकते हैं। 509093 इस नंबर पर भी KBC के साथ अपना सही जवाब और उम्र लिखकर भेज सकते है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शो की हॉट सीट पर बैठने के लिए आपको इसका जवाब रात 9 बजे से पहले देना होगा।