यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही कई देशों ने वहां से अपने-अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालना शुरू कर दिया है। भारत भी युद्धस्तर पर अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस ला रहा है। यूक्रेन में अभी भी कई देशों के नागरिक फंसे हुए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का परिवार भी उन्में से एक है, जो युद्ध शुरू होने के बाद से ही वहां फंसा हुआ था। हालांकि अब वे सुरक्षित वापस निकल आए हैं। पीटरसन ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रूस के हमले के समय उनका परिवार यूक्रेन में फंसा हुआ था और अब शुक्र है कि वे लोग हमले में बाल-बाल बचकर निकल गए हैं।
I can just tell you that Poland has been incredible to fleeing Ukrainians. From the border to the city of Warsaw. I’ve had immediate family that have just escaped & they say that the love they’ve received in Poland is beyond anything they’ve ever experienced. #ThankYouPoland
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 28, 2022
पीटरसन ने कहा कि उनके परिवार ने यूक्रेन से बाहर निकलकर अब पोलैंड में शरण ले ली है। पूर्व कप्तान ने साथ ही पोलैंड की सरकार को भी धन्यवाद दिया। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से चार लाख से ज्यादा नागरिकों ने इस समय पोलैंड में शरण ले रखी है। पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यूक्रेनी लोगों के लिए पोलैंड अच्छी जगह है। मेरा परिवार भी यूक्रेन बॉर्डर पार करके पोलैंड पहुंच गया है। धन्यवाद पोलैंड।’
Ranji Trophy 2022: एस. श्रीसंत को लगी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती होने के बाद शेयर की तस्वीर
♥️♥️♥️♥️♥️ To the people of @Poland we can never thank you enough for the welcome and kindness you’ve shown to our family ♥️♥️♥️♥️♥️ https://t.co/LQskcrnuJl
— Jessica Pietersen (@JessicaLibertyX) February 28, 2022
मशहूर कमेंटेटर पीटरसन के अलावा उनकी पत्नी जेसिका पीटरसन ने भी पोलैंड की सरकार और वहां के लोगों का शुक्रिया अदा किया है। जेसिका ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पोलैंड के लोगों, आपने हमारे परिवार के प्रति जो स्वागत और दया दिखाई है, उसके लिए हम आपको कभी भी पूरा धन्यवाद नहीं दे सकते हैं।’