Live Score AUS W vs IND W: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय पारी का आगाज करने शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना मैदान पर उतर चुकी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (सी), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
INDW 12/0 (2)
3:38 PM: तीसरा ओवर एशले गार्डनर लेकर आई और उनका स्वागत मंधाना ने सामने की तरफ पारी का तीसरा चौका लगाकर किया।
3:36 PM: दूसरा ओवर लेकर आए मेगन शुट्ट के ओवर में भी मंधाना ने एक चौका लगाया। दो ओवर में भारत ने कुल 12 रन बटोर लिए हैं।
3:33 PM: पहले ओवर से आए 5 रन। भारत की अच्छी शुरुआत।
3:31 PM: मंधाना ने डार्सी ब्राउन की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर भारत का खाता खोला है। ऑफ साइट में मंधाना का यह स्टाइलिश शॉट था।
3:30 PM: भारतीय पारी का आगाज करने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी उतर चुकी है।