‘लॉकअप’ के अपकमिंग एपिसोड में पूनम पांडे और सायशा शिंदे शो के पॉपुलर कपल अंजली अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी के बारे में बात करते नजर आएंगे। पूनम पांडे ने कहा कि अंजली कोविड के दौरान बस चार रील बनाकर फेमस हो गई है। वहीं मुनव्वर फारुकी के बारे में उन्होंने कहा कि वह 21 साल की अंजली से रोमांस करने की कोशिश में हर किसी से अपनी शादी की बात छिपाते फिर रहे हैं। शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें आप सायशा और पूनम की बातचीत देख सकते हैं।
पूनम पांडे का अंजली और मुनव्वर पर गुस्सा
ALT बालाजी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पूनम को अंजली के बारे में बात करेत हुए सुना जा सकता है। पूनम पांडे ने कहा, ‘उसने 2 साल में कोविड महामारी के दौरान चार रील्स बनाईं और पॉपुलर हो गईं। मुझे इससे कोई फरक नहीं पड़ता। उसके लिए मेरी दोस्ती मेरे दिल से थी। ऐसा दोस्त मेरे दुश्मनों को भी न मिले।’
शादी छिपा कर 21 साल की लड़की पटा रहा है
मुनव्वर फारुकी के बारे में पूनम पांडे ने कहा, ‘और ये … मुनव्वर। उसे बचाता फिरता है। अपनी शादी छुपा के 21 साल की लड़की को पटा रहा है। ये सच है। यह सच है और तेरे को अटका के रखा है।’ इसके बाद पूनम पांडे सायशा के बारे में बातें करती दिखीं। पूनम पांडे ने कहा, ‘उसका एक बॉयफ्रेंड है और बावजूद इसके वो ये सारी चीजें कर रही है। कम से कम मैं इतनी चीप नहीं हू कि अपने दोस्तों को इस्तेमाल करूं खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए।’
संबंधित खबरें
पहले से शादीशुदा है मुनव्वर फारुकी
बता दें कि इससे पहले एक एपिसोड में अंजली ने मुनव्वर से ‘आई लव यू’ कहा था, इसके बाद वो ब्लश करती नजर आई थीं। सायशा ने भी मुनव्वर में इंट्रेस्ट दिखाया था और उन्हें बताया था कि किस तरह वह उनके प्रति प्यार महसूस करने लगी हैं। काफी वक्त तक चली कयासबाजी के बाद अब इस बात की कंफर्मेशन सामने आ गई है कि मुनव्वर फारुकी की शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा भी है।