मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा ने फरवरी 2022 महीने में कंपनी की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए है। टाटा, महिंद्रा और मारुति की गाड़ियों को लोगों ने बहुंत पंसद किया जिससे इन कंपनियों की बिक्री में बढोतरी दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगा ये धांसू स्कूटर, ग्राहकों का होगा जबरदस्त फायदा, देखें डिटेल्स
यह भी पढ़ें- 2022 में नई गाड़ियों की जंग होगी तेज, Tata लॉन्च करेगी ये 4 धांसू गाड़ियां, देखें लेटेस्ट डिटेल्स
फरवरी में किया सबसे ज्यादा गाड़ियों का एक्सपोर्ट
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने फरवरी 2022 में कुल 164,056 गाड़ियों को बेचा। फरवरी की कुल बिक्री में 137,607 यूनिट की घरेलू बिक्री, 2,428 यूनिट की ओईएम बिक्री और 24,021 यूनिट का अब तक का सबसे ज्यादा गाड़ियों का एक्सपोर्ट शामिल है।
यह भी पढ़ें- Tata Nexon के 4 नए वेरिएंट हुए लॉन्च, अब मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, देखें कीमत
यह भी पढ़ें- लॉन्च होने के बाद इस पॉपुलर गाड़ी के दीवाने हुए लोग, बाजार में जबरदस्त डिमांड
गाड़ियों के प्रोडेक्शन पर प्रभाव
इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी का उन गाड़ियों के प्रोडेक्शन पर मामूली प्रभाव देखने को मिला जो मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाते हैं। गुरुग्राम स्थित सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि कंपनी ने बिक्री को कम करने वाले प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव उपाय किए।
यह भी पढ़ें- Mahindra के प्लान से Hyundai, Tata की बढ़ेगी मुश्किल, देखें लेटेस्ट डिटेल
यह भी पढ़ें- 9000 देकर घर ले जाएं Honda Activa, जानें कितनी बनेगी EMI
इन गाड़ियों की बिक्री में आई गिरावट
मारुति सुजुकी मिनी सेगमेंट में 23,959 यूनिट के मुकाबले में फरवरी 2022 में यह आंकड़ा घटकर 19,691 यूनिट रह गया। बलेनो, स्विफ्ट, सेलेरियो, डिजायर, टूर एस और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट गाड़ियों की बिक्री पिछले साल 80,517 यूनिट के मुकाबले 77,795 यूनिट रही। सियाज की बिक्री 1,510 यूनिट से 400 यूनिट ज्यादा होकर 1,912 यूनिट रही।