मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को फरवरी में घरेलू बाजार में बड़ा झटका लगा है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को बताया है कि इस साल फरवरी में डोमेस्टिक मार्केट में उसकी पैसेंजर व्हीकल सेल्स 7.4 फीसदी घटी है। इस साल फरवरी में घरेलू बाजार में मारुति की पैसेंजर व्हीकल की सेल्स 133,948 यूनिट रही है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 144,761 गाड़ियां बेची थीं।
इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की किल्लत का प्रॉडक्शन पर मामूली असर
इस साल फरवरी में कुल घरेलू बिक्री (पैसेंजर व्हीकल्स और लाइट कमर्शियल व्हीकल्स समेत) 137,607 यूनिट्स रही। यह पिछले साल फरवरी में 147,483 यूनिट्स थी। घरेलू बाजार में बिकीं गाड़ियों के प्रॉडक्शन में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की किल्लत का बहुत मामूली असर रहा। कंपनी ने इस असर को कम करने के लिए हर संभावित कदम उठाए। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। कंपनी ने फरवरी 2022 में 19,691 ऑल्टो और S-Presso गाड़ी बेची। जबकि पिछले साल फरवरी में 23,959 ऑल्टो और S-Presso बेची थीं।
यह भी पढ़ें- लोगों ने खूब लुटाया प्यार, नंबर 1 बनी यह कंपनी, सबको छोड़ा पीछे
सियाज की बिक्री में आया तेज उछाल
मारुति सुजुकी ने इस साल फरवरी में कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 77,795 गाड़ी बेची हैं। जबकि पिछले साल फरवरी में कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेगमेंट की 80,517 गाड़ी बेची थीं। कंपनी ने फरवरी 2022 में 1,912 Ciaz गाड़ियां बेची हैं। जबकि पिछले साल फरवरी में 1,510 सियाज गाड़ी कंपनी ने बेची थीं। अगर यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने इस सेगमेंट में 25,360 गाड़ियां इस साल फरवरी में बेचीं। जबकि पिछले साल फरवरी में इस सेगमेंट की 26,884 गाड़ी बिकी थीं। कंपनी ने इस साल फरवरी में 9,190 Eeco गाड़ियां बेची हैं। जबकि पिछले साल फरवरी में 11,891 इको गाड़ी कंपनी ने बेची थीं।
यह भी पढ़ें- फरवरी में ताबड़तोड़ बिकीं XUV700 और Thar, कंपनी की सेल ने तोड़े रिकॉर्ड