रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 में रनों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। लीग के 36वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह गोल्डन डक का शिकार हो गए और इस सीजन में वह लगातार दूसरी बार खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इस प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharudding) ने अपनी राय देते हुए विराट को एक खास सलाह दी है। अजहरुद्दीन का मानना है कि विराट ने काफी क्रिकेट खेल लिया है। उन्होंने कहा कि कोहली को खुद को तरोताजा रखने के लिए 2-3 मैचों का ब्रेक लेना चाहिए। अजहरुद्दीन से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी विराट को क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दे चुके हैं।
विराट और रोहित के सपोर्ट में उतरे धवल कुलकर्णी, जानें क्या बोले?
अजहरुद्दीन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने काफी क्रिकेट खेल लिया है। मुझे पता है कि कई लोगों मानते हैं कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से पर्याप्त ब्रेक लिए हैं। लेकिन अगर आप लगातार आईपीएल खेलेंगे तो असर पड़ेगा। मुझे लगता है कि उनका फुटवर्क काफी धीमा हो गया है। एक खिलाड़ी या इंसान के तौर पर जब मैं उन्हें खेलते देखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें 2-3 मैचों का ब्रेक लेना चाहिए और खुद को तरोताजा रखा चाहिए।’
विराट कोहली ने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 17 की औसत से 119 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान वह 5 बार वह पहली 10 गेंदों के अंदर आउट हुए हैं। कोहली का यह निराशाजनक प्रदर्शन देख फैंस भी काफी दुखी है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि किसी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकलता है तो फिर उस पर दबाव होता है। उन्होंने साथ ही कहा कि विराट की क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं है लेकिन हर खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान ब्रेक की जरूरत होती है।
विराट के जीरो पर आउट होते ही फैंस ने हरभजन को किया ट्रोल, जानिए क्यों
संबंधित खबरें
अजहरुद्दीन ने कहा, ‘जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं तो आप पर अगले मैच में हमेशा रन बनाने का दबाव होता है और यह जारी रहता है। लेकिन जब आप दो-तीन मैचों का ब्रेक ले लेते हैं तो आपका दिमाग तरोताजा होता है। आप आराम से बैठकर टीम के साथ इसका लुत्फ उठाते हैं। विराट की क्षमताओं को लेकर कोई सवाल ही नहीं है। लेकिन गेंद स्विंग होने पर अगर उनका फ्रंट फुट आगे नहीं जाता है तो फिर समस्या हो सकती है।’