ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट Oppo A55s 5G (2022) को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दिखने में पिछले साल नवंबर में जापान में लॉन्च हुए Oppo A55s 5G से काफी अलग है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में इस फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1199 युआन (करीब 14,400 रुपये) है। फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन को कंपनी चीन के बाहर कब लॉन्च करेगी इस बारे में भी पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
ओप्पो A55s 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरे वाले Samsung Galaxy M53 5G के बारे में सामने आई बड़ी जानकारी, 22 अप्रैल को लॉन्च होगा फोन
संबंधित खबरें
फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की स्टैंडर्ड चार्जिंग के साथ आती है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
(Photo: Device Specifications)
यह भी पढ़ें: Xiaomi का महा ऑफर! 15 हजार रुपये से कम में खरीदें धांसू Android TV, मिलेंगे बेस्ट फीचर