चीन की फोन निर्माता पोको ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M4 Pro लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के कुछ दिन पहले आए Poco M4 Pro 5G का ही 4G वेरिएंट है। फोन को भारतीय बाजार के साथ ही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 इवेंट में भी पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 90Hz AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलिओ G96 चिप, 64MP का प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Poco M4 Pro 4G की कीमत और ऑफर्स
Poco M4 Pro 4G के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। यह 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज में भी आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 16,499 रुपये और 17,999 रुपये है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 7 मार्च (दोपहर 12 बजे) से होगी। इस दौरान HDFC बैंक कार्डधारकों को 1,000 रुपये की का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक में आया है।
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट और चालान दोनों से बचा लेगा Google Maps, एक्टिवेट कर लीजिए यह फीचर
Poco M4 Pro 4G के फीचर्स
पोको एम4 प्रो 4जी स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट (180Hz टच सैंपलिंग) और होल पंच कट-आउट के साथ 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ ऑल-प्लास्टिक बॉडी है। इसमें MediaTek Helio G96 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए फोन IP53 सर्टिफाइड है।
यह भी पढ़ें: नया फोन क्यों खरीदना? बदल डालिए सिर्फ 5 सेटिंग्स, पुराना फोन ही दौड़ने लगेगा
खास बात है कि इसमें वर्चुअल मेमोरी एक्सपेंशन फीचर और स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर है। आगे की तरफ इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में डुअल स्पीकर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर हैं।