Rahul Tripathi caught Catch of the Season Of Shubman Gill: आईपीएल 2022 का 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात जाइंट्स के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने शुभमन गिल का बाएं हाथ से लाजवाब कैच पकड़ हर किसी को हैरान कर दिया है। फैंस इसे आईपीएल 2022 का सबसे बेस्ट कैच यानि कि कैच ऑफ द सीजन भी बता रहे हैं। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल भी राहुल त्रिपाठी का यह कैच देखकर हैरान थे। गिल 7 रन बनाकर आउट हुए।
राहुल त्रिपाठी ने यह कैच भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी पर पकड़ा। पारी का तीसरा ओवर लेकर आए गिल की दूसरी गेंद पर ड्राइव मारने के प्रयास में गिल गेंद को हवा में मार बैठे और उसी दिशा में तैनात राहुल त्रिपाठी ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए कैच पूरा किया। भुवी इससे पहले ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 17 रन खर्च किए थे।
संबंधित खबरें
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। गुजरात और हैदराबाद दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू वेड (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (c), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (wk), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन