अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो आपके पास 7.5 लाख रुपये तक का कैश प्राइज जीतने का मौका है। टेक कंपनी रियलमी (Realme) यूजर्स के लिए Global Photography Contest 2022 लेकर आई है। 31 मार्च से शुरू हुआ यह कॉन्टेस्ट 18 जून 2022 तक चलेगा। इसमें हिस्सा लेने वाले यूजर्स Realme GT 2 Pro, Realme Buds Air 3 के अलावा 10 हजार डॉलर (करीब 7.59 लाख रुपये) तक के कैश इनाम जीत सकते हैं।
इस लिंक पर करें विजिट
इस कॉन्टेस्ट में यूजर चार थीम- स्ट्रीट, पोर्ट्रेट, लैंडस्केप और क्रिएटिव में हिस्सा ले सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले यूजर्स https://c.realme.com/global/gallery/shot-on-realme2022 पर जाकर दुनिया को अपनी फोटोग्राफी और स्टोरी-टेलिंग का हुनर दिखा सकते हैं।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: Oppo करने वाला है बड़ा धमाका, जल्द आएगा बेहतरीन फोन, मिलेंगे OnePlus वाले कई जबर्दस्त फीचर
ई-सर्टिफिकेट और फोटोग्राफी वर्कशॉप
कॉन्टेस्ट में जीतने वाले यूजर्स को भाग लेने के लिए कंपनी की तरफ से ई-सर्टिफिकेट मिलेगा और उनके काम को कंपनी अपने सोशल मीडिया चैनल्स और ऑफिशियल इवेंट्स में दिखाएगी। इतना ही नहीं, विनर्स को इस पूरे साल कंपनी अपने असोसिएट फोटोग्राफर्स के तौर पर अपॉइंट करके फोटोग्राफी वर्कशॉप चलाने का भी मौका देगी।
फर्स्ट आने वाले को 5 हजार डॉलर और एक फोन
प्राइज और अवॉर्ड्स की बात करे तो इस कॉन्टेस्ट में टोटल 15 विजेता चुने जाएंगे। विनर कौन होगा यह जूरी का एक पैनल तय करेगा। इसमें तीन ग्रैंड प्राइज, चार थीम अवॉर्ड और आठ एक्सेलेंस अवॉर्ड शामिल हैं। ग्रैंड प्राइज जीतने वाले पहले विजेता को 5 हजार डॉलर, दूसरे को 3 हजार डॉलर और तीसरे को 2 हजार डॉलर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इन तीनों विजेताओं को रियलमी GT 2 प्रो हैंडसेट भी देगी।
5 जुलाई को होगा विजेताओं के नाम का ऐलान
थीम अवॉर्ड के चार विनर्स को रियलमी GT 2 प्रो फोन और रियलमी बड्स 3 मिलेगा। वहीं, एक्सलेंस अवॉर्ड जीतने वालों को रियलमी GT 2 प्रो दिया जाएगा। कॉन्टेस्ट के विनर्स के नाम 5 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
(Main Photo Credit: Gadget Match)
यह भी पढ़ें: हो गया कन्फर्म! इसी हफ्ते आएगा Infinix Hot 11 2022, जबर्दस्त बैटरी और डिस्प्ले के साथ मिलेगा शानदार प्रोसेसर