भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर Jio ने एक और शानदार प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्लान 259 रुपये का है। यह कंपनी का calendar month validity (कैलेंडर मंथ वैलिडिटी) प्लान है। खास बात है कि यह प्लान पूरा एक महीना, यानी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में यूजर्स को भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाओं का लाभ मिलता है।