Rohit Sharma Record: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पछाड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मार्टिन गप्टिल ने महज दो दिन पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ 40 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा को पछाड़ा था, मगर अब एक बार फिर रोहित शर्मा टी20 किंग बन गए हैं। रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में हासिल किया। ब्रायन लारा स्टेडियम तारौबा में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान निकलोस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
ind vs wi 1st 20i: रोहित के इस खेल भावना की जमकर हो रही तारीफ, फोटो ने जीता फैंस का दिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में 21 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को टी20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ा। इसी के साथ भारतीय कप्तान इस फॉर्मेट में 3400 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। रोहित ने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया है और वह अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 3432
मार्टिन गप्टिल- 3399
विराट कोहली- 3308
पॉल स्टर्लिंग- 2894
एरॉन फिंच- 2855
भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह
शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय