108MP कैमरा वाले सैमसंग (Samsung) के लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A73 5G की आज पहली सेल है। फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। इसके 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। ऑसम ग्रे, ऑसम मिंट और ऑसम वाइट कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को शाम 6 बजे से खरीदा जा सकेगा।
कंपनी ने पिछले हफ्ते कहा था कि फोन को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 3 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक उन यूजर्स के लिए है जिन्होंने फोन को सैमसंग फाइनेंस+, ICICI या SBI बैंक के कार्ड से प्री-बुक करेंगे। इसके अलावा कंपनी इन यूजर्स को 6,990 रुपये की कीमत में आने वाले गैलेक्सी बड्स लाइव को 499 रुपये में ऑफर कर रही है। फोन के नए लॉन्च ऑफर्स के बारे में शाम 6 बजे जानकारी दी जाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी A73 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। सैमसंग का यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 778G SoC ऑफर कर रही है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: भारत आ रहा iQoo का नया Smartphone; धाकड़ फीचर्स और गजब लुक का है कॉम्बीनेशन, कीमत भी बस इतनी
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ आपको चार्जर नहीं मिलेगा। यह आपको अलग से खरीदना होगा। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: Realme GT Neo3 के लॉन्च को लेकर कंपनी ने किया बड़ा खुलासा! बताई फोन से जुड़ी ये खास बात