सैमसंग ने गैलेक्सी एम-सीरीज में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर भारत में Galaxy M13, Galaxy M13 5G को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन कई तगड़े फीचर्स से लैस हैं, जिसमें वर्चुअल रैम फीचर और ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर शामिल है। रैम प्लस फीचर की मदद से फोन की रैम 12 जीबी तक बढ़ जाती है जबकि ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर एक सिम का डेटा डिसकनेक्ट होने पर तुरंत फोन को दूसरी सिम के डेटा से कनेक्ट कर देता है। दोनों ही फोन में 6000 एमएच की तगड़ी बैटरी। फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो डिटेल में जानिए फोन की कीमत-फीचर्स के बारे में सबकुछ…
इतनी है दोनों मॉडल की कीमत
Galaxy M13 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं गदूसरे और Galaxy M13 5G के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये है। दोनों ही फोन 23 जुलाई से सैमसंग डॉट कॉम, अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि ICICI बैंक कार्ड होल्डर स्पेशल लॉन्च ऑफर के तौर पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे। गैलेक्ली M13 सीरीज फोन मिडनाइट ब्लू, एक्वा ग्रीन और स्टारडस्ट ब्राउन कलर में उपलब्ध होगा।