पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 16वां मुकाबला जारी है। इस मैच में पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बड़ा कारनामा किया है। पारी के दौरान तीसरा चौका लगाते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे कर लिए हैं और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय और कुल चौथे खिलाड़ी बने हैं। धवन ने टी20 क्रिकेट में अपना 1000वां चौका लॉकी फर्ग्युसन के 5वें ओवर की पहली गेंद पर लगाया। फर्ग्युसन ने पहली ही गेंद धवन के स्लॉट में दी थी और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाया।
टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज
शिखर धवन – 1000*
विराट कोहली – 917
रोहित शर्मा – 875
संबंधित खबरें
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल – 1132
एलेक्स हेल्स – 1054
डेविड वॉर्नर – 1005
शिखर धवन – 1000*
बात मुकाबले की करें तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो सस्ते में पवेलियन लौटे मगर इसके बाद धवन और लिविंगस्टोन ने रन बनाने का जिम्मा उठाया है। खबर लिखे जाने तक 10 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 86 रन है। धवन 35 और लिविंगस्टोन 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। गुजरात को यह दो सफलताएं हार्दिक पांड्या और लॉकी फर्ग्युसन ने दिलाई।