सोनम कपूर मां बनने वाली हैं। फिलहाल वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। इस बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने अब पति आनंद अहुजा को लेकर पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में सोनम ने आनंद के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है। दरअसल, आज आनंद का बर्थडे है और इस मौके पर सोनम ने आनंद के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। सोनम ने लिखा, मेरा शेर पति, आप कितने अच्छे और डेडिकेटेड इंसान हो। मैंने अपनी लाइफ में जरूर कुछ अच्छा किया होगा इसलिए मुझे इतना प्यार करने वाला मिला है।
आपके जैसा कोई नहीं और ना ही हो सकता है। हैप्पी बर्थडे मेरे स्नीकर से प्यार करने वाले और बास्केटबॉल लवर। आप हमेशा शाइन करोगे क्योंकि आपकी लाइट गुडनेस से आती है।
इसके अलावा आप बेस्ट डैड बनने वाले हो क्योंकि आप हमेशा अच्छे स्टूडेंट रहे हो। लव यू, लव यू लव यू।