Tata Motor लगातार कार बिक्री में ग्रोथ कर रही है। जनवरी में कंपनी ने अपनी पहली सीएनजी गाड़ियां और फरवरी में अपनी एसयूवी का काजीरंगा एडिशन पेश किया है। इसका सीधा असर कंपनी की मासिक बिक्री पर पड़ा है। टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 के कुल 39,981 कारें बेचीं। पिछले साल के इसी महीने की तुलना में, यह सालाना आधार पर 47 फीसदी की बढ़ोतरी है। जबकि, कंपनी की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 73,875 इकाई हो गई।
2800 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकीं
कंपनी की पेट्रोल/डीजल गाड़ियों ने कुल 37,135 यूनिट्स का योगदान दिया है, जो पिछले साल फरवरी में बेची गई 26,733 यूनिट्स से ज्यादा है। इस तरह साल दर साल बिक्री में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं, फरवरी महीने में टाटा मोटर्स के 2,846 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 478 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले साल कंपनी फरवरी में सिर्फ 492 इलेक्ट्रिक वाहनों की ही बिक्री कर सकी थी।
यह भी पढ़ें: Skoda Slavia: 10 इंच डिस्प्ले और 1050 लीटर बूट स्पेस, दीवाना बना देंगे ये 5 फीचर्स
14 फीसदी घटी हुंडई की बिक्री
हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 53,159 यूनिट्स रह गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 61,800 यूनिट्स बेची थीं। इस दौरान घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत घटकर 44,050 यूनिट्स रह गई।
यह भी पढ़ें: बस बैटरी बदलिए और 300KM चलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, यह कंपनी लाई खास सर्विस
इन कंपनियों ने भी की ग्रोथ
निसान इंडिया की कुल थोक बिक्री फरवरी में 57 प्रतिशत बढ़कर 6,662 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 2,456 यूनिट्स की बिक्री की और 4,206 इकाइयों का निर्यात किया। एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2022 में 4,528 इकाई हो गई, जो फरवरी 2021 में 4,329 इकाई थी।