The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड के ‘झक्कास’ एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘थार’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। तो वहीं एक्टर जल्द ही नाना बनने वाले हैं। इसी बीच अनिल कपूर टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे। शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। जिसमें अनिल कपूर की धमाकेदार एंट्री दिखाई जा रही है, फिर कपिल शर्मा उनसे नाना बनने को लेकर एक सवाल करते हैं। बस इस सवाल को सुनकर अनिल थोड़ा सोचते हैं और फिर ऐसा जवाब देते हैं, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं।
कपिल शर्मा का क्या था सवाल
एक्टर शो में माई नेम इज लखन पर डांस करते हुए एंट्री करते हैं। फिर कपिल शर्मा उनसे सवाल पूछते हैं। उन्होंने अनिल कपूर से पूछा- ‘जब आपको पता चला कि आप नाना बनने वाले हैं तो उसके बाद आपने खुद को थोड़ा महसूस किया या पांच साल और छोटे हो गए?’
संबंधित खबरें
अनिल कपूर ने दिया मजेदार जवाब
अनिल कपूर इस सवाल पर दो सेकेंड सोचते हैं और फिर कहते हैं, ‘जैसे तू घर में शादीशुदा है बाहर तो तू कुवांरा ही घूमता है तो मैं भी सिर्फ घर में नाना हूं। बाहर मैं… इस पर कपिल वाक्य पूरा करते हुए कहते हैं कि झक्कास।’ एक्टर का ये जवाब सुनकर वहां बैठे सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। वीडियो में आगे कपिल कहते हैं, हमारे शो में पता नहीं कौन से देश से मंगवाए गए हैं, जो हंसता है बस उसी को कैप्चर करते हैं। इस पर अनिल कपूर जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- बच्चों से जुड़े सवाल पर अनिल कपूर बोले- ‘मैं वह बाप नहीं हूं, जो लाठी लेकर बैठकर ज्ञान या सलाह देते हैं’
6 मई को रिलीज होगी थार
फिल्म ‘थार’ 6 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, फातिमा सना शेख, सतीश कौशिक लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन राज सिंह चौधरी कर रहे हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही मां बनने वाली हैं।