हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोग भड़के हुए हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ दोस्त अपनी एक कार को पैंगोंग झील के अंदर पानी में दौड़ा रहे हैं। वे लोग ऐसा सिर्फ मजे लेने के लिए कर रहे हैं। अगर जरा सा भी चूक हो जाती तो कुछ भी गड़बड़ हो सकता था। इसका वीडियो सामने आया है।
दरअसल, यह घटना लेह में स्थित पैंगोंग झील की है, इस घटना के वीडियो को कई यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार पर दो पर्यटक सवार हैं और मस्ती करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं वे झील के किनारे मौजूद हैं और वहीं पास में कुछ शराब की बोतलें भी पड़ी हुई हैं। तभी ठीक इसी दैरान वे अपनी कार लेकर पानी के अंदर उतर जाते हैं।
पानी में कार उतारने के बाद वे अपनी कार को तेजी से इधर-उधर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग भड़क गए। एक यूजर ने लिखा कि इन्होंने ना सिर्फ झील की खूबसूरती को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है, बल्कि इसे दूषित भी कर दिया। हद तो यह है कि उन्होंने किनारे पर शराब की बोतलें भी रखी हैं।
संबंधित खबरें
वहीं एक अन्य यूजर ने लद्दाख प्रशासन से इन युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है। यूजर ने इस बात पर सवाल उठाया कि आखिर कैसे यह लोग झील के किनारे शराब लेकर चले गए और झील को प्रदूषित करने लगे। फिलहाल यहां देखें वायरल वीडियो..
Shocking behaviour and hooliganism shown in Ladakh by some tourists. Ladakh administration, Police and above all common people of Ladakh have been trying to preserve and protect Pangong Lake which is ecologically so sensitive. And this is what people do!pic.twitter.com/GShJBZl5sf
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 10, 2022