बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार के कारण आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। अक्सर अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने वालीं उर्फी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं और अपने नए लुक से तहलका मचा दिया है। बोल्ड और अजीबो-गरीब ड्रेसेस पहनने वालीं उर्फी को उनके नए और बोल्ड लुक में देखने के बाद फैंस की भी आंखें फटी रह गई हैं।
पहनी फूलों से बनी ट्रांसपैरेंट ड्रेस
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके बदन पर कपड़ों की जगह केवल कुछ फूल ही लगे हुए नजर आ रहे हैं। फूलों से बनीं उर्फी की ये ट्रांसपैरेंट ड्रेस इंटरनेट पर बवाल मचा रही हैं। उर्फी की इस वीडियो पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर खूब खरी-खोटी सुनाई है तो कुछ उनके कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
फैंस का रिएक्शन
एक फैन ने उर्फी की तारीफ में लिखा है, ‘आप खुद एक फूल की तरह हैं और अब फूलों वाले कपड़े पहने हैं।’ वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, ‘आप बहुत हॉट लग रही हैं।’ एक फैन ने तो लिख दिया है, ‘बाल खुले रखा करो, ज्यादा खूबसूरत लगती हो।’ वहीं, कुछ यूजर्स ने बुरी तरह से ट्रोल भी कर दिया है। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘कभी तो पूरे कपड़े पहन लिया कर बहन।’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ‘हाय गरीब, मेरे से ही ले लो दो-चार कपड़े।’
उर्फी का बिंदास स्टाइल
अपने बोल्ड और सबसे हटकर ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी को कई बार ट्रोल होना पड़ा है लेकिन उनका कहना है कि वो इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती हैं और सिर्फ अपने फैशन पर ही फोकस करना चाहती हैं। उर्फी का मानना है कि सिर्फ वही हैं जो यह तय करती हैं कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं।
यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद की तारीफ करने पर मजबूर हुए लोग, आखिर क्या कर दिया ऐसा?