दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 5 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। खास बात है कि पांचों प्लान बेहद कम कीमत वाले हैं। इनकी कीमत 29 रुपये, 39 रुपये, 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये है। खास बात है कि इन प्लान में आपको वैलिडिटी, और कॉलिंग के साथ पर्याप्त डेटा भी मिलता है।
Vodafone Idea का 29 और 39 रुपये का प्लान
29 रुपये और 39 रुपये के प्लान एक 4जी डेटा वाउचर हैं। इनमें आपको सिर्फ डेटा की सुविधा मिलेगी। 29 रुपये के पैक में आपको 2 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इसी तरह 39 रुपये के पैक में 7 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा मिलेगा। ध्यान दें कि ये दोनों डेटा वाउचर अभी तक सभी सर्किल के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वेबसाइट पर आप इन प्लान्स को गुजरात सर्कल में देख सकते हैं। जल्द ही इन्हें बाकी सर्किल्स में लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर होगी कैशबैक की बारिश, हर यूजर को मिलेंगे 33 रुपये, जानिए कैसे
Vodafone Idea का 98 रुपये का प्लान
जब बात महाराष्ट्र सर्किल की आती है, तो यह पैक आपको 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 200MB डेटा ऑफर कर रहा है। इसमें एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई। हालांकि, यही पैक गुजरात सर्किल में आकर 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ 9 जीबी डेटा दे रहा है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: पुराना iPhone है तो हो गई मुसीबत, अब नहीं करा सकेंगे इसकी सर्विस, देखें रिपोर्ट
Vodafone Idea का 195 रुपये और 319 रुपये का प्लान
कंपनी के 195 रुपये के पैक में आपको पूरे 31 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें आपको 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस दिए जाते हैं। प्लान में Vi Movies & TV Basic का मुफ्त एक्सेस भी है। वहीं, 319 रुपये का पैक भी 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं।