आईफोन स्मार्टफोन्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बहुत से लोग एंड्रॉइड से आईफोन पर शिफ्ट हो रहे हैं। जबकि कुछ इसकी प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप लंबे समय से एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करते आ रहे हैं, तब आपके लिए iPhone लेना थोड़ा मुश्किल फैसला हो सकता है। हम आपको वो 4 बातें बताने जा रहे हैं, जो आपके एंड्रॉइड से आईफोन पर शिफ्ट होने में परेशान कर सकती है।
WhatsApp Backup नहीं लगेगा हाथ
एंड्रॉइड से आईफोन पर शिफ्ट होने पर आपको अपनी व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री गंवानी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एंड्रॉइड आपके व्हाट्सएप डेटा को गूगल ड्राइव पर सेव करता है। जबकि आईफोन यह काम iCloud पर करता है। कुछ तरीके हैं जिनसे आप व्हाट्सएप डेटा को एंड्रॉइड से आईफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन वे बहुत प्रभावी नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ बिक रहे इस कंपनी के स्मार्टफोन, भारत में बनी नंबर 1, देखें पूरी लिस्ट
नो फिंगरप्रिंट सेंसर
अगर आप आईफोन 11, आईफोन 12 या आईफोन 13 सीरीज का मॉडल लेने वाले हैं तब आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी भूल जाना होगा। कंपनी इन स्मार्टफोन्स में सिर्फ फेस अनलॉक का फीचर देती है। वहीं, अगर आप फेस अनलॉक का इस्तेमाल नहीं करते तब आपको मैनुअल पासवर्ड टाइप करना होगा।
संबंधित खबरें
Type-C को भूल जाएं
अगर आप Android डिवाइसेस पर फास्ट चार्जिंग के शौकीन हैं, तो आईफोन में यह भूल जाइए। iPhone के साथ चार्जिंग स्पीड बहुत स्लो नहीं है, लेकिन यह उतनी तेज़ भी नहीं है जितनी आपको फ्लैगशिप Android स्मार्टफ़ोन के साथ मिलती है। इतना ही नहीं, जहां टाइप सी पोर्ट अब आम हो चले हैं, आईफोन में अभी भी लाइटनिंग पोर्ट मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर होगी कैशबैक की बारिश, हर यूजर को मिलेंगे 33 रुपये, जानिए कैसे
डेटा ट्रांसफर बेहद आसान
हालांकि जब बात डेटा ट्रांसफर की आती है, तब आपको कोई समस्या नहीं आने वाली। जब आप आईफोन को सेटअप करते हैं, तो तभी आपको पुराने फोन से डेटा ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिल जाएगा। भले ही आप एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करते आ रहे हों, आपके कॉन्टैक्ट, तस्वीरें, वीडियोज और ऐप्स इसमें ट्रांसफर हो जाएंगी। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं कि प्ले स्टोर के सभी ऐप्स आपको आईफोन में मिल ही जाएं।