अगर आप स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने की प्लानिंग कर कर रहे हैं, तो शाओमी (Xiaomi) आपके लिए जबर्दस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी की वेबसाइट से आप Mi TV 4A Horizon Edition 32 इंच को केवल 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर यह टीवी अभी 16,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है।14,499 रुपये में इस टीवी को खरीदने के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।
यह भी पढ़ें: हो जाइए तैयार: नए डिज़ाइन, दमदार फीचर्स और कम कीमत में आ रहे Realme C30 सीरीज के Smartphone, CEO ने किया खुलासा
संबंधित खबरें
फीचर और स्पेसिफिकेशन
शाओमी का यह टीवी 1366×768 रेजॉलूशन के एचडी रेडी डिस्प्ले से लैस है। 178 डिग्री के व्यूइंग ऐंगल वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। टीवी बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है और इसमें विविड पिक्चर इंजन के साथ पैचवॉल भी दिया गया है। ओएस की बात करें तो इस टीवी में आपको ऐंड्रॉयड टीवी ओएस मिलेगा।
टीवी 1जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वॉड-कोर Amlogic Quad-core चिपसेट दिया गया है। दमदार साउंड के लिए टीवी में कंपनी 10 वॉट के 2 स्पीकर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन यूएसबी 2.0 पोर्ट के साथ एक ईथरनेट, एक इयरफोन, और तीन HDMI पोर्ट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Moto G52 स्मार्टफोन 25 अप्रैल को करेगा भारत में एंट्री, जबर्दस्त डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर